Madhya Pradesh Industry Minister Rajendra Shukla Biography|Shivraj Singh|वनइंडिया हिंदी

2018-08-31 1

Rajendra Shukla is the industry minister in Madhya Pradesh state, India. He is a member of the Bharatiya Janata Party (BJP) and member of the legislative assembly (India) for the Rewa constituency of Rewa District, Madhya Pradesh.Well Known Leader and Minister Commerce, Industry and Employment Government of Madhya Pradesh. Chairman MP State Industrial Development Corporation.

सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। राजेंद्र शुक्ला ने सिविल से इंजीनियरिंग ने की. उनका व्यवसाय कृषि है. शुक्ल 1986 में इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.शुक्ल वर्ष 2003 में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए और बाद में मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शामिल कर आवास एवं पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा गया.शुक्ल को 14 सितम्बर 2012 को मंत्रीमंडल विस्तार में पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया. राजेन्द्र शुक्ल दिसम्बर, 2013 में 14वीं विधानसभा के सदस्य चुने गये. शुक्ल ने 21 दिसम्बर, 2013 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.